
मुरादाबाद : न्यूजलपाईगुड़ी से मुरादाबाद होते हुए आनंदविहार जा रही (12523) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सिंभावली स्टेशन के पास यात्रियों ने पथराव की सूचना दी। यात्रियों ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें ट्रेन की लोकेशन और नंबर भी बताया गया।
रेलवे कंट्रोल और आरपीएफ की टीम तुरंत अलर्ट हो गई। आरपीएफ ने यात्रियों से लिखित तहरीर देने का अनुरोध किया, लेकिन किसी यात्री ने तहरीर नहीं दी।
मौके पर जाकर आरपीएफ ने जांच-पड़ताल की और स्थानीय लोगों से बातचीत की। कंपनी कमांडर ने कहा कि इस तरह की घटना की पुष्टि नहीं हुई है। मुरादाबाद मुख्यालय से भी घटना की पुष्टि नहीं होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई है।