UP STF की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी गैंगस्टर रामसागर यादव कानपुर से गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त रामसागर यादव को एसटीएफ टीम ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त रामसागर यादव, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। एसटीएफ को लंबे समय से उसकी तलाश थी और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।

एसटीएफ की टीम ने यह गिरफ्तारी पुरानी चुंगी चौराहा, जाजमऊ क्षेत्र, कमिश्नरेट कानपुर नगर से की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया गया है।

एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क व अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें