
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। बीते 24 घंटे में बारिश और संबंधित हादसों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ सहित कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
11 मौतें, 84392 लोग प्रभावित
रविवार को प्रदेश भर में बारिश से नौ लोगों की मौत हुई, वहीं सोमवार सुबह सीतापुर में दीवार गिरने से दो किशोरियों की मौत हो गई। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी के अनुसार, अब तक 17 जिलों में 84,392 लोग प्रभावित हैं। इनमें से 47,906 को राहत सामग्री दी गई है, और 2,759 मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
बाढ़ से 343 मकान क्षतिग्रस्त
अब तक 343 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें से 327 परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। लगभग 4015 हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूबी हुई है।
राहत कार्य जोरों पर
राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में तेजी ला रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग कर रही हैं। अब तक 493 नावों और मोटरबोट के माध्यम से 6,536 खाद्यान्न और 76,632 लंच पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। 29 स्थानों पर लंगर चलाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं और राहत कार्यों में कोई ढिलाई न हो, इसके निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। टीम-11 में शामिल मंत्री भी अलग-अलग जिलों में निरीक्षण और रात्रि प्रवास कर रहे हैं।
इन जिलों में बाढ़ से गंभीर हालात
बाढ़ से प्रभावित जिलों में कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर शामिल हैं।
बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश
लखनऊ में लगातार बारिश के कारण कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच और अंबेडकरनगर में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़े – मेरठ : लापता तीन बच्चों में से दो के शव बरामद, तीसरी बच्ची की अस्पताल में मौत