UP Schools Closed : आज यूपी के इन जिलों में कक्षा-8 तक के स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

UP Schools Closed : मेरठ में लगातार बारिश के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार को भी कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

शामली में भी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे। दो दिनों से जारी बारिश के कारण, जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार को राजकीय, परिषदीय, सीबीएसई, आइसीएसई और मदरसा बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी भारी वर्षा होने का अनुमान है। बरसात के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे मौसम में हादसों का खतरा भी रहता है, इसलिए मंगलवार को भी कक्षा आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शामली में आज 12वीं तक के स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक लता राठौर ने बताया कि लगातार वर्षा के कारण, डीएम के निर्देश पर आज यानी मंगलवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल-कालेजों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हाथरस में आज आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बारिश के कारण, सुबह बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे।
बारिश को देखते हुए, एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। दोपहर में झमाझम बारिश के कारण कई स्कूलों के रास्तों में जलभराव हो गया है।

बीएसए के निर्देशानुसार, एक से आठवीं के सभी बोर्ड के स्कूलों में आज भी अवकाश रहेगा।
एटा में भी, लगातार हो रही वर्षा और जलभराव के कारण, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर, मंगलवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत ने बताया कि, कार्यालय खुले रहेंगे, और प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का संपादन करेंगे। यह आदेश सभी आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई और आईएससी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

यह भी पढ़े : Semicon India 2025 : पीएम मोदी आज सेमीकॉन इंडिया-2025 का करेंगे उद्घाटन, 48 देशों के 2500 प्रतिनिधि होंगे शामिल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें