
UP Ration Card : केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, ई-केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों को मिलने वाला फ्री राशन तीन माह तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। केवल ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने पर ही राशन का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
अगस्त में यह आदेश आया था कि राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करानी अनिवार्य है। सितंबर में जब कोटेदारों ने कार्डधारकों को राशन देने से इंकार कर दिया, तो लाभार्थियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद से लोग तेजी से ई-केवाईसी कराना शुरू कर रहे हैं।
जिले में कुल 18,70,752 राशन यूनिट हैं। अगस्त में तीन लाख नौ हजार लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई थी। इससे पात्र गृहस्थी लाभार्थियों की संख्या कम हुई, और दुकानदार उन्हें खाद्यान्न देने से मना कर रहे हैं। सितंबर में लगभग 70 हजार लाभार्थियों ने ई-केवाईसी करा ली है, जबकि करीब दो लाख 30 हजार लोग अभी भी प्रक्रिया से वंचित हैं। अधिकारी अपने स्तर से लाभार्थियों से अपील कर रहे हैं कि वंचित न रहें, क्योंकि बिना ई-केवाईसी के उनका राशन स्थायी रूप से निलंबित हो सकता है।
ई-केवाईसी का विकल्प:
लाभार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ई-केवाईसी कर सकते हैं।
- ऑनलाइन: “मेरा केवाईसी” और आधार फेस एप का उपयोग कर घर से कर सकते हैं। आधार नंबर, कैप्चा भरने और ओटीपी प्राप्त कर सत्यापन पूरा होता है।
- ऑफलाइन: नजदीकी राशन दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार और राशन कार्ड लेकर जाकर भी ई-केवाईसी कराई जा सकती है।
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने कहा, “जो लाभार्थी अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराएगा, उसे राशन नहीं मिलेगा। सरकार ने अवसर दिया है, इसलिए जो नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत प्रक्रिया पूरी करें, अन्यथा उनके यूनिट निरस्त हो जाएंगे और वे वंचित रह जाएंगे।”
लाभार्थियों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी पूरी करें ताकि उन्हें आगामी महीनों में राशन वितरण में कोई समस्या न हो।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : इस तारीख को हो सकता है बिहार चुनाव, दो चरणों में होंगे मतदान