UP Rain Alert : 31 जुलाई को यूपी में होगा मॉनसून का तांडव, 30 से अधिक जिलों में बारिश व वज्रपात का अलर्ट

UP Rain Alert 31 July : उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई 2025 के लिए प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश और वज्रपात (बिजली गिरने) की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के मध्य, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 31 जुलाई को जिन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, उनमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।

यह भी पढ़े : अमेरिका में F-35 फाइटर जेट क्रैश, महंगे विमानों में से एक था

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें