
प्रदेश में फिलहाल उमस और तीखी धूप का दौर जारी है। रविवार को कई जिलों में धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक भी गर्मी और उमस से राहत की उम्मीद नहीं है।
हालांकि 1 अक्तूबर से मौसम का रुख बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी में बने नए कम दबाव क्षेत्र के असर से पूर्वांचल और मध्यांचल में 1 से 3 अक्तूबर के बीच रुक-रुक कर बारिश की संभावना है। दशहरे के दिन भी बारिश हो सकती है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इस बारिश का असर पूर्वी यूपी और अवध में ज्यादा रहेगा, जबकि पश्चिमी यूपी में इसका असर कम दिखेगा। फिलहाल दक्षिणी यूपी में हल्की बूंदाबांदी रुक-रुक कर जारी रहेगी।
रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी ज्यादा होने के कारण 34 डिग्री तापमान भी 44 डिग्री जैसा झुलसाने वाला महसूस हुआ।