UP Politics : अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- वोटिंग वाले दिन फर्जी आधार कार्ड बनाती है BJP

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के दिन फर्जी आधार कार्ड बनाकर वोट डलवाती है।

अखिलेश ने कहा, “बीजेपी ने प्रशासन का साथ लेकर चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया है। उनके पास ऐसी मशीन है जिसे चुनाव वाले दिन बूथ पर भेजा जाता है। उनके लोग ट्रेनिंग लेते हैं कि कैसे नकली आधार बनाया जाए और फर्जी वोट डाले जाएं।”

सपा अध्यक्ष ने चल रहे स्पेशल समरी रिवीजन (SAR) को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से नई वोटर लिस्ट तैयार करने जैसा है। अपने कार्यकर्ताओं से उन्होंने बूथ लेवल पर मजबूत एजेंट बनाने की अपील करते हुए कहा – “आपको अपना वोट बनाना है, वोट बचाना है और घोटाले से बचना है।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत और विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। हाल ही में राज्य चुनाव आयोग ने इस पर जिलास्तरीय अधिकारियों से चर्चा भी की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें