उप्र पुलिस भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी: 12048 महिला अभ्यर्थियों का हुआ चयन, देखें मेरिट लिस्ट से लेकर हर अपडेट

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 60,244 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें 12,048 महिला अभ्यर्थियों का भी समावेश है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा पिछले वर्ष 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। इसके पश्चात, अभ्यर्थियों की दस्तावेज़ संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण किया गया। सभी सफल अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा में प्राप्त सामान्यीकृत अंको (नार्मलाइज स्कोर) के आधार पर अंतिम परिणाम जारी किया गया है।

भर्ती के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके बाद परीक्षा की उत्तर कुंजियों पर आपत्ति आमंत्रित की गई, जिसकी जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की गई थी। अंतिम उत्तर कुंजी 21 नवंबर 2024 को जारी की गई।

शारीरिक परीक्षण के लिए 26 दिसंबर 2024 से 7 फरवरी 2025 तक डीवी एवं शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 1,51,567 अभ्यर्थी सफल रहे। इसके बाद 10 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 के बीच शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन किया गया, जिसमें 1,27,072 अभ्यर्थी सफल हुए। दौड़ के समय की सटीक गणना के लिए RFID तकनीक का इस्तेमाल किया गया।

अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक tcp24.com/uppbpbcst23/ho… पर देख सकते हैं। बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया है और सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई