यूपी पुलिस भर्ती: ओटीआर के विवरण में अभ्यर्थी एक बार कर सकेंगे संशोधन, लगातार मांग के बाद बोर्ड ने लिया फैसला

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में एक बार संशोधन करने का अवसर दिया है। हालांकि, उम्मीदवारों को इस दौरान बेहद सावधानी बरतनी होगी क्योंकि यह मौका केवल एक बार ही मिलेगा।

ओटीआर प्रणाली की शुरुआत

बोर्ड ने 31 जुलाई को ओटीआर प्रणाली लॉन्च की थी, जिसमें अब तक 10 लाख से अधिक उम्मीदवार रजिस्टर कर चुके हैं। विभिन्न स्तरों से आ रहे आग्रह को देखते हुए अब उम्मीदवार अपने ओटीआर विवरण में संशोधन कर सकते हैं।

कैसे करें संशोधन?

  • उम्मीदवार apply.upprb.in पर जाकर लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन के लिए रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल, आधार आईडी या डिजीलॉकर का उपयोग कर सकते हैं।
  • अकाउंट में जाकर Modify OTR Details सेक्शन में आवश्यक बदलाव करें।
  • किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 18009110005 पर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

सावधानी क्यों ज़रूरी है?

  • ओटीआर में बदलाव का मौका सिर्फ एक बार मिलेगा।
  • संशोधित विवरण सबमिट करने के बाद दोबारा बदलाव संभव नहीं होगा।
  • इसलिए हर सेक्शन/टैब में दी गई जानकारी को अंतिम रूप से अपडेट करने से पहले ध्यान से जांच लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें