यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा एसीएमटी परीक्षा में सेंधमारी

Lucknow : 5 अक्टूबर को लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित एसीएमटी परीक्षा में प्रदेशभर के यूपी पुलिस के करीब 4000 चालक शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और आधुनिक उपकरणों का प्रयोग वर्जित था।

इसके बावजूद बड़ी संख्या में परीक्षार्थी मोबाइल फोन के साथ परीक्षा कक्ष में शामिल हुए। नकलविहीन परीक्षा में सेंधमारी करते हुए खुलेआम आधुनिक उपकरणों के माध्यम से नकल कराई गई। इससे भर्ती बोर्ड की लचर व्यवस्था उजागर हुई है।

परीक्षा को रद्द करने की मांग उठी है। प्राप्त फोटोज़ में स्पष्ट झलक रहा है कि किस तरह तथाकथित नकलविहीन परीक्षा आयोजित की गई।

डीजी, पुलिस भर्ती बोर्ड से मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर परीक्षा पुनः आयोजित कराने की मांग की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें