
आगरा पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सिपाही रियाज को कानपुर से गिरफ्तार किया है। इस गैंग से जुड़ी युवती के साथ उसकी मोबाइल चैट मिलने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद उसे पकड़ा गया। गैंग के सदस्य रियाज का यह खुलासा हुआ है कि वो मिस्ड कॉल के जरिए दोस्ती करता था और फिर होटल में अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही युवती और एक युवक को जेल भेज दिया है, जबकि फरार पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
कमला नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कानपुर से रियाज को गिरफ्तार किया, जहां से उसे अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उसकी मोबाइल की जांच में पाया कि व्हाट्सएप चैट के माध्यम से रियाज ने एक व्यक्ति को मोटी रकम का लालच देकर फंसाने की योजना बनाई थी। पूछताछ में पता चला कि रियाज अपने गैंग का सदस्य था और वह पुलिस का रौब दिखाकर आरोपियों को संरक्षण भी देता था।
इससे पहले पुलिस ने मैनपुरी निवासी युवती और बाह के युवक गणेश को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि इन दोनों ने एक युवक से दोस्ती कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल कर चार लाख रुपये की फिरौती मांगी। उनके मोबाइल में स्पाई कैमरा एप और तीन अन्य अश्लील वीडियो भी मिले थे। मोबाइल चैट और पीड़ित से पूछताछ में कानपुर में तैनात सिपाही रियाज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवेश भारद्वाज, और बाह के प्रवेंद्र का नाम सामने आया था।
रियाज का नाम तब चर्चा में आया जब वह कार में कार्बाइन लेकर घूमते हुए देखा गया। उसकी पोस्टिंग कहीं भी हो, वह अक्सर सादा कपड़ों में रहता था। वसूली के मामलों में उसका नाम कई बार आया, लेकिन विभागीय कार्रवाई से वह बच जाता था। शहर के अधिकांश कारोबारियों, अधिवक्ताओं, नेताओं और अपराधियों के बीच उसकी पहचान थी। पत्नी से विवाद के बावजूद वह सुर्खियों में बना रहा।
यह भी पढ़े : क्या जेल जाएंगी नेहा सिंह राठौर? पीएम मोदी को ‘जनरल डायर’ कहने के मामले में लखनऊ हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत














क्या जेल जाएंगी नेहा सिंह राठौर? पीएम मोदी को ‘जनरल डायर’ कहने के मामले में लखनऊ हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत