UP PET Result 2025 Date: कब आएगा यूपी पीईटी का रिजल्ट, जानें क्या कहता है पिछले सालों का ट्रेंड

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित यूपी PET 2025 का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है। 6 और 7 सितंबर को प्रदेशभर में सफलतापूर्वक आयोजित हुई इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के तुरंत बाद आयोग ने प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी थी, जिससे अभ्यर्थियों ने अपने संभावित अंकों का आकलन कर लिया है।

अब सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं। फिलहाल आयोग ने नतीजे घोषित करने की तय तारीख की घोषणा नहीं की है। हालांकि, प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और उसी आधार पर रिजल्ट तैयार होगा।

पिछले साल के अनुभव के मुताबिक, नतीजे आने में थोड़ा वक्त लग सकता है। उदाहरण के लिए, 2023 की पीईटी परीक्षा 28-29 अक्टूबर को हुई थी और उसका रिजल्ट 29 जनवरी को आया था, यानी करीब तीन महीने का समय लगा था।

एक्सपर्ट्स की सलाह – उम्मीदवारों को नतीजे का इंतजार करने की बजाय आने वाली भर्तियों की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। रिजल्ट आने के बाद आयोग की ओर से नई भर्तियों के विज्ञापन भी जारी होते हैं।

तीन साल तक मान्य रहेगा स्कोर
इस बार का पीईटी स्कोर कार्ड खास मायने रखता है क्योंकि यह तीन साल तक वैध रहेगा। यानी उम्मीदवार इस स्कोर का उपयोग यूपी की ग्रुप-सी भर्तियों के लिए तीन साल तक कर पाएंगे। इससे बार-बार परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, नए उम्मीदवारों को मौका देने के लिए आयोग हर साल पीईटी परीक्षा आयोजित करता रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें