UP: ‘भाजपा सरकार में पीडीए का हो रहा अपमान…’, अखिलेश बोले- पीडीए के कारण नेपाल में लगी आग; हो गया तख्तापलट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में लगातार पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग का अपमान और उपेक्षा हो रही है। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में शनिवार को विभिन्न जिलों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र और संविधान को गहरा नुकसान पहुंचाया है।

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करना ही लोकतंत्र और जनता के हित में होगा। उन्होंने कहा,
“भाजपा सरकार में पीडीए की लगातार उपेक्षा की जा रही है, लेकिन अब पीडीए एकजुट हो रहा है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और डॉ. राममनोहर लोहिया की विचारधारा पर चलकर गैरबराबरी और सामाजिक-आर्थिक असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।”

“पीडीए की अनदेखी से नेपाल में तख्तापलट”

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में आर्थिक और सामाजिक असमानता तेजी से बढ़ी है। अमीर-गरीब के बीच की खाई और गहरी हो गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि,
“पीडीए को हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है। याद रखिए, इसी उपेक्षा के कारण नेपाल में हालात बिगड़े और तख्तापलट हुआ। अगर यही स्थिति जारी रही तो देश में भी सामाजिक असंतुलन गहरा सकता है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें