UP : एटा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा

एटा। भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर 31 अक्टूबर से लेकर 25 नवम्बर तक जनपद स्तर, विधानसभा स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर मीडिया को पटेल जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि यह साल भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल का 150वी जन्म जयंती वर्ष हैं। इस अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर से पदयात्रा, रोड यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद में 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी में पार्टी कार्यकर्ताओं, जनसामान्य आदि द्वारा सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद दौड़ आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि यह भारत सरकार और माई भारत की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है।

यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड बनी हत्यारिन! अश्लील फोटो डिलीट नहीं किया तो एक्स बायफ्रेंड संग मिलकर लिव-इन पार्टनर को मार डाला, फिर फ्लैट में लगा दी आग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें