UP News : हिंसा और आगजनी के मामले में नेटवर्क की जांच जारी, डीएम ने कठोर कार्रवाई के दिए संकेत

UP News : उरई कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले हुए उपद्रव और आगजनी की गंभीर घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्पष्ट किया है कि न केवल मुख्य आरोपियों, बल्कि उनके साथ जुड़े पूरे नेटवर्क और संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को कालपी बस स्टैंड के पास देर रात के समय दो समूहों के बीच झड़प हुई, जो जल्दी ही बवाल और उपद्रव में बदल गई। उपद्रवियों ने कई वाहनों और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया और आगजनी की घटनाएं भी अंजाम दीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मीडिया को एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि घटना की त्वरित और गहन जांच कराई जा रही है।

जिलाधिकारी के बताया मामले की गहन जांच करायी जा रही है। मुख्य आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ-साथ इन्हें संरक्षण प्रदान करने वाले लोगों के नेटवर्क भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दिया कि प्रशासन किसी पर भी रियायत नहीं बरतेगा। जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध भी विधि अनुसार कठोरतम कार्यवाही की जा रही है। एफआईआर दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी का क्रम जारी है।

पूरे मामले को संगठित अपराध के नजरिए से देखा जा रहा है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपियों को किसी का संरक्षण प्राप्त था या नहीं।

यह भी पढ़े : भारत-चीन संबंधों से नेपाल को आपत्ति! ‘लिपुलेख’ के रास्ते व्यापार को लेकर ओली ने जताई नाराजगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें