
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सोमवार को देश में पहली बार ग्लोबल एआई इंपैक्ट सम्मेलन–2026 का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत आयोजित एआई एवं स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन में स्वास्थ्य सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए नवाचार, तकनीकी विकास और भविष्य की संभावनाओं को मजबूत दिशा देने पर मंथन किया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा राज्यमंत्री अजीत पाल भी उपस्थित रहे।










