
शाहजहांपुर: जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है। इसको लेकर लगातार हिंदू संगठनों द्वारा मांग की जा रही थी कि जलालाबाद भगवान परशुराम की जन्मस्थली है, इसलिए इसे परशुरामपुरी घोषित किया जाए।
इससे पहले जनपद के हिंदू संगठनों और ब्राह्मण संगठनों द्वारा परशुरामपुरी को पर्यटक स्थल घोषित करने के साथ उसके सौंदर्यकरण कराने की मांग की जा रही थी। इसी को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लगभग दो वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मिलकर परशुराम मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की थी। इसके बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने परशुराम मंदिर पहुंचकर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में मंच से परशुराम मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी।

इसके बाद राज्य सरकार ने कुछ माह पूर्व परशुराम जन्मस्थली को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति देते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
पर्यटक स्थल घोषित होने के बाद भी परशुराम मंदिर के साथ-साथ जलालाबाद को नया रूप देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद लगातार प्रयासरत रहे। उन्होंने कुछ माह पूर्व जनपद के हिंदू संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जलालाबाद को परशुरामपुरी घोषित करने की मांग की थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी अपनी स्वीकृति देते हुए जलालाबाद को परशुरामपुरी घोषित कर दिया।
जलालाबाद को परशुरामपुरी घोषित होते ही शाहजहांपुर के हिंदू संगठनों और ब्राह्मण समाज ने केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार जताया।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जताया आभार
जलालाबाद को नया रूप देने के लिए लगातार प्रयासरत रहने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जलालाबाद को परशुरामपुरी घोषित करने के लिए आभार जताया।
क्या बोले केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद
जलालाबाद को परशुरामपुरी घोषित होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आया यह निर्णय सम्पूर्ण सनातनी समाज के लिए गर्व का क्षण है।
भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं। उन्हीं की कृपा से इस पुनीत कार्य में निमित्त बन सका। उनकी कृपा दृष्टि संपूर्ण जगत पर बनी रहे।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल