UP : साक्षरता परीक्षा में अनियमितता की शिकायत पर भड़के शिक्षक, एआरपी को कमरे में बंद कर दी धमकी, शराब के नशे में अभद्रता का आरोप

लखीमपुर खीरी। साक्षरता परीक्षा में अनियमितता की सूचना देने वाले एआरपी (हिंदी) राहुल मौर्य ने कुछ शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बी ई ओ, बीएसए, डायट प्राचार्य, सीडीओ समेत जिलाधिकारी खीरी को भेजे गए शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि परीक्षा केंद्र बांकेगंज के पर्यवेक्षण और रिपोर्टिंग से नाराज होकर एक अतिरिक्त प्रभार इंचार्ज प्रधानाध्यापक समेत कई शिक्षकों ने उन्हें कमरे में बंद कर धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

21 सितंबर 2025 को एआरपी राहुल मौर्य साक्षरता परीक्षा के पर्यवेक्षण पर बांकेगंज पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब 12:05 बजे परीक्षा केंद्र पर कोई परीक्षार्थी मौजूद नहीं था, जबकि केंद्र प्रभारी व अतिरिक्त प्रभार इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार खुद उत्तर पुस्तिका भरते हुए मिले। इसकी सूचना उन्होंने विभागीय निर्देशानुसार तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी बांकेगंज को भेजी और फोटो (सेल्फी) भी साझा की। इसी बात से प्रदीप कुमार नाराज हो गए।

शिकायत में यह भी कहा गया कि एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरसी) प्रशिक्षण के दौरान प्रदीप कुमार द्वारा नियमित रूप से प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं किया गया व ब्लॉक संसाधन केंद्र पर रहकर अन्य शिक्षकों के हस्ताक्षर भी किए गए । इस पूरे मामले का सबूत ब्लॉक संसाधन केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से देखा जा सकता है।

कमरे में बंद कर धमकाया, अभद्रता की गई

राहुल मौर्य ने आरोप लगाया कि 25 सितंबर को जब वह प्रशिक्षण दे रहे थे, तभी उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी के कमरे में बुलाया गया। वहां पूर्व एआरपी मुकेश वर्मा, वीरेंद्र कुमार, अरविंद मिश्रा और अतिरिक्त प्रभार इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मौजूद थे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया गया और तरह-तरह के आरोप लगाकर उन्हें धमकाया गया। आरोप है कि इस दौरान प्रदीप कुमार शराब के नशे में थे और उन्होंने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए “देख लेने” की धमकी दी।

एआरपी ने पत्र में कहा है कि इस घटना से उन्हें अपनी जान का खतरा है। आरोपियों पर विभागीय दबाव डालकर काम करवाने और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक कार्यों में बाधा डालने का भी आरोप लगाया गया है।

प्रार्थी ने अनुरोध किया है कि जिलाधिकारी महोदय पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित शिक्षकों पर विधिक और विभागीय कार्रवाई करें, ताकि वह बिना भय के अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

मामले से संबंधित बी एस ए प्रवीण तिवारी ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गई है जल्दी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : फर्रूखाबाद ब्लास्ट : 5 मिनट पहले हुआ होता धमाका तो कई बच्चों की जाती जान… पीड़ित बोला- ‘लग रहा था… सुतली बम फटा हो’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें