
आधा सैकड़ा से अधिक हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
जालौन । जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शनिवार को छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पजिटिब आई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98 हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने जहां प्रसासनिक अधिकारियों की नींद उड़ा है। वहीं लोगों के बीच दहशत का माहौल है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए लोग अनजान लोगों से दूर रहें। साथ ही शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं।
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि कुछ दिन पहले नई बस्ती कालपी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी। जिसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई गई तो उसके सम्पर्क में आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयाी है। वहीं, कोंच तहसील के भगत सिंह नगर में बुधवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी। उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई गई जिसके सम्पर्क में आए तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयाी है। विकास खंड कुठौन्द के वावली गांव में पूर्व मे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी। उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयाी है।
विकास खण्ड डकोर के ग्राम दौलतपुर में एक व्यक्ति दिल्ली से आया था जिसका सैम्पल 10 जून को भेजा गया था। जिसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। कुल मिलाकर जिले में कोरोना के छह नए मामले आए हैं। सभी को मेडिकल कालेज मे आईसोलेट किया गया है। इनके निवास स्थान को रेड जोन घोषित कर सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही इनसे जुड़े लोगो के सैम्पल लेकर जांच के लिये झांसी मेडिकल कालेज भेजे जा रहे है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगो की संख्या 98 हो गयी है। 41 लोग इलाज पाकर ठीक हो चुके हैं साथ ही चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। वही वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 53 हैं।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी कम नहीं हुआ है। लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। ऐसे में मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करना बेहद आवश्यक है। साथ ही अनजान लोगों के सम्पर्क में आने से भी बचना होगा। जिले में बड़ी तादात में प्रवासियों की वापसी हुई है। सभी के की जांच कर क्वारन्टीन किया गया है। अभी भी जो व्यक्ति बाहर से लौट रहे हैं उन्हें घर मे क्वारन्टीन रहने की आवश्यकता है।












