यूपी होमगार्ड विभाग को 26 दिन बाद मिला नया डीजी – एम.के. बशाल की हुई नियुक्ति

संवाददाता, सत्येंद्र शर्मा

लखनऊ: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग को नया महानिदेशक डीजी मिल गया है। शासन ने आईपीएस अधिकारी एम.के. बशाल को डीजी होमगार्ड के पद पर नियुक्त कर दिया है। यह पद पिछले 26 दिनों से खाली चल रहा था, जिस कारण विभाग के कामकाज पर भी असर पड़ रहा था।

एम.के. बशाल का कार्य इतिहास

एम.के. बशाल 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी बशाल ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस अधीक्षक एसपी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी के रूप में सेवाएँ दी हैं। वे डीआईजी और आईजी स्तर पर भी महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं।

उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और आधुनिक पुलिसिंग सिस्टम को लागू करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। खासतौर पर साम्प्रदायिक सौहार्द और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए अभियानों को लेकर उनकी कार्यशैली की सराहना होती रही है।

होमगार्ड विभाग को नई दिशा की उम्मीद

बशाल के कार्यकाल के दौरान पुलिस विभाग में तकनीकी सुधार और जवानों की सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे। अब डीजी होमगार्ड के रूप में उनकी नियुक्ति से विभाग को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

प्रदेश में होमगार्ड जवान कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, आपदा नियंत्रण और विशेष अभियानों में पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं। लंबे समय से विभाग में नेतृत्व का अभाव था, जिस कारण कई फैसले अटके पड़े थे। एम.के. बशाल की नियुक्ति से न केवल विभागीय कार्यों में तेजी आएगी बल्कि जवानों के मनोबल में भी इज़ाफ़ा होगा।

शासन के आदेश के बाद उत्साह

शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद देर शाम एम.के. बशाल की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया। जल्द ही वे कार्यभार संभालेंगे। विभागीय सूत्रों का कहना है कि डीजी बनने के बाद बशाल सबसे पहले जवानों की समस्याओं और विभाग की प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे और कार्ययोजना बनाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें