
मथुरा : धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शनिवार सुबह मशहूर कथावाचक और सादगी एवं मधुर वाणी के लिए जानी जाने वाली जया किशोरी भी शामिल हुईं। धीरेंद्र शास्त्री ने जया किशोरी का सम्मान किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और बाबा की पदयात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गई। इस दौरान पुंडरिक गोस्वामी और परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख चिदानंद सरस्वती भी यात्रा में मौजूद रहे। दोपहर तक यात्रा थाना जैंत क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी थी।
यात्रा सुबह कोसीकलां मंडी से छाता की ओर अजीजपुर और दौताना होते हुए प्रस्थान की। दोपहर में भोजन की व्यवस्था बेकमेट कंपनी के सामने मैदान में की गई। भोजन के बाद महाराज के भजन और प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद पदयात्रा 8 किलोमीटर आगे गुप्ता रेजिडेंसी पर रात्रि विश्राम करेगी। अन्नपूर्णा रसोई में भी पदयात्रियों के लिए भोजन और धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन होंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुप्ता रेजिडेंसी में रात्रि विश्राम से पहले धीरेंद्र शास्त्री के भजन और प्रवचन होंगे। इस अवसर पर वाराणसी के कलाकारों ने बाबा बागेश्वर धाम की रेत पर कलाकृति बनाई है। वाराणसी निवासी रूपेश सिंह ने बताया कि वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सान्द (रेत) से कलाकृति बना रहे हैं और उम्मीद है कि महाराज इससे प्रसन्न होंगे और उनसे मिलेंगे। इस सेंड आर्ट में मोहन सिंह, अलंकुता, आशु कुमारी और रोहन सिंह सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।










