CBSE 12वीं रिजल्ट में UP का दबदबा, शामली की सावी जैन ने किया टॉप

CBSE द्वारा पहले 12वीं और फिर 10वीं के रिजल्ट्स घोषित किये गए, 12वीं में शामली की सावी जैन ने यूपी का परचम लहराते हुए देश में टॉप किया है। सावी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किये। सावी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हनुमान रोड शिव चौक मोहल्ले की निवासी है। वो शामली शहर के ही स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। सावी के पिता अंकित कुमार जैन शहर में ही फर्नीचर की दुकान चलाते हैं और माँ गृहिणी हैं। आज भारत की बेटियां बड़े बड़े पदों पर बैठ कर देश का नाम रौशन कर रही है, भारत पाक टेंशन में भी जनरल सोफ़िया कुर्रेशी से लेकर विंग कमंडकर व्योमका सिंह मुख्य भूमिका में नजर आयी। ऐसे में सावी टॉप करना नारी सशक्तिकरण की मिशाल पेश करता है। सावी आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। ऑल इंडिया टॉप करने के बाद स्कूल पहुंचने पर सावी जैन का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया, शामली के ही स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल में जश्न मनाया जा रहा है।

टॉप करने के बाद क्या बोली सावी

दैनिक भास्कर से बात करते हुए सावी ने बताया कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वो रोजाना पांच घंटे पढ़ाई करती थी। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह देश में अच्छी रैंक हासिल करेगी। उनका मुकाबला किसी और से नहीं बल्कि खुद से था, मैंने अपने जीवन के पहले और अहम् लक्ष्य को पार कर लिया है अब मै सिविल सर्विसेज में जाकर देश की सेवा करना चाहती हूँ।

लखनऊ में भी छात्राएं अव्वल

इसबार CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन में छात्राओं का दबदबा रहा है, लखनऊ में भी प्रथम 5 में शीर्ष 3 छात्राएं ही नजर आयी है, पहले नंबर पर लखनऊ की अनुष्का ने 99 प्रतिशत प्राप्त किये। दूसरे स्थान पर आंचल भारद्वाज को 98.8 प्रतिशत और हर्षिता को 98.6 प्रतिशत अंक मिले हैं।

12वीं में लखनऊ के टॉप 6 में 3 छात्राएं

  1. अनुष्का, 99% (रानी लक्ष्मी बाई कालेज)
  2. आंचल भारद्वाज 98.8% (एलपीएस साउथ सिटी)
  3. हर्षिता श्रीवास्तव 98.6% (एलपीएस सेक्टर-D)
  4. सूर्यांश भोला 98.2% (रानी लक्ष्मी बाई कालेज सेक्टर-3 इंदिरानगर)
  5. रुद्रांश पांडेय 98.25% (रानी लक्ष्मी बाई कालेज सेक्टर-3 इंदिरानगर)
  6. निखिल पाल 98.4% (एलपीएस सेक्टर डी)

बीते 15 फरवरी से लेकर चार अप्रैल तक CBSE परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं। 12वीं परीक्षा में 88.39% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक है। सिर्फ लखनऊ में ही सीबीएसई 12वीं व 10वीं की परीक्षा देने के लिए 42,920 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें 12वीं के लगभग 22000 और 10वीं के करीब 20 हजार विद्यार्थी हैं।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्र को अपना रोल नंबर, एडमिट कार्ड आइडी, स्कूल नंबर और जन्म तिथि भरना होगा।

विद्यार्थी SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देखे सकते है।


इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज ऐप में जाएं।
और टाइप करें:

10वीं के लिए- CBSE10<स्पेस>रोल नंबर
12वीं के लिए- CBSE12<स्पेस>रोल नंबर
मैसेज 7738299899 नंबर पर भेजें ।

परिणाम कुछ देर में ही आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा।

10वीं में भी यूपी नंबर वन

12वीं के साथ साथ 10वीं में भी उत्तर प्रदेश का जलवा देखने को मिला है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के छात्र आरव मल्होत्रा ने 10वीं में ऑल इंडिया टॉप करके देशभर में अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। आरव मल्होत्रा ने सीबीएसई 10वीं में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। आरव को बधाई देने के उनके घर पर लोगों की भीड़ मौजूद है।

CM योगी ने विद्यार्थियों को दी बधाई

CBSE परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के माध्यम से सभी परीक्षार्थियों को शुभकमनाएं दी, उन्होंने लिखा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और उनके शिक्षकों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी के कठिन परिश्रम, समर्पण और लगन का परिणाम है। भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ जीवन की हर परीक्षा में आप सभी सफल हों, माँ सरस्वती से यही प्रार्थना है। जय माँ शारदे!

Also Read : https://dainikbhaskarup.com/ayodhya-urusha-and-rabisha-create-record-in-cbse-exam-news-in-hindi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे