
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) ने बड़ी कार्रवाई की है. रिश्वत लेने के मामले में 11 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. डीजीपी राजीव कृष्ण ने भ्रष्टाचार के मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए तीन जिलों चित्रकूट, बांदा और कौशाम्बी के कुल 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.
इनमें चित्रकूट के 3 थाना प्रभारी, एक दरोगा और 3 आरक्षी हैं. बांदा का एक थाना प्रभारी और एक आरक्षी को निलंबित किया गया है. कौशाम्बी में एक दरोगा, एक आरक्षी को एक्शन लिया गया है.
पुलिस महानिदेशक द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही
— UP POLICE (@Uppolice) October 22, 2025
सोशल मीडिया पर कुछ जनपदों के पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से रिश्वत लेने से संबंधित एक वीडियो प्राप्त होने पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा तत्काल सम्बंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के…
रिश्वत लेते वायरल हुआ था वीडियो : इन पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. मामला संज्ञान में आते ही डीजीपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए थे. जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
डीजीपी बोले- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि पुलिस विभाग की छवि पर कोई आंच न आए.
पुलिस मुख्यालय से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि आम जनता से सहयोग लेकर ऐसे मामलों में पारदर्शिता बढ़ाई जाएगी. डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कानून व्यवस्था और जनता की सेवा में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें.