बिहार पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बांधा दम, बोले सशक्त भारत के लिए जरूरी है विकसित बिहार

Siwan, Nawada : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीवान के गोरियाकोठी विधानसभा में पूर्व विधायक स्व. भूमेन्द्र नारायण सिंह ‘बाबू जी’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसभा की शुरुआत भारत माता की जय के उद्घोष से की। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, एनडीए प्रत्याशी देवेशकांत सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री मौर्य ने इस मौके पर कहा कि यह धरा त्याग, तपस्या और संघर्ष की भूमि है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दी है। “मोदी हैं तो मुमकिन है इस नारे के साथ डबल इंजन की सरकार ने बिहार में गुंडाराज और भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया है। संविधानिक संस्थानों का गला घोंटने वालों को बिहार की जनता ने नकार दिया है और विपक्ष को घुटनों पर ला दिया है।

उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी कमल पर विराजती हैं और यहां भी कमल खिलने वाला है, जिससे खुशियां आएंगी। गोरियाकोठी की जनता के जोश से स्पष्ट है कि “खिलेगा तो कमल ही”। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार हर स्तर पर सूक्ष्म से सूक्ष्म स्तर तक कार्य कर रही है।

अंत में उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हैविकसित बिहार, सशक्त भारत। मिलकर एक बार फिर विकास, ईमानदारी और राष्ट्रवाद के प्रतीक कमल के फूल पर बटन दबाइए। गरीब की मुस्कान, किसान की खुशहाली और देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कीजिए। जय बिहार, जय श्रीराम।

विदित हो कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में सीवान जनपद के गोरियाकोठी और सीवान विधानसभा क्षेत्र तथा नवादा जनपद के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन सभाओं में शामिल होने पहुंचे थे।
जनपद सीवान की विधानसभा क्षेत्र संख्या 105 के प्रत्याशी श्री मंगल पांडे के लिए आयोजित रोड शो में भी श्री मौर्य सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़े : अर्जुन बिजलानी ने जीता ‘राइज एंड फॉल’ का खिताब

त्योहारों की मिठास में जहर: दिल्ली-एनसीआर में मिलावटखोरी का बोलबाला, खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें