
कानपुर । उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर नगर में बीते माह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी हो रही थी। इसको लेकर एक बार ऐसा लगा था कि अब कानपुर में कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। लेकिन अनलॉक 1 में बराबर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी जनपद में 43 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं जनपद में अब एक्टिव केसों की संख्या 692 के सापेक्ष 275 जा पहुंची है और 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। लगातार आ रहे कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक में बेचैनी बढ़ गयी है और आगे की रणनीति बनाना तेज हो गयी है।
वैश्विक महामारी बना कोरोना वायरस का संक्रमण जनपद में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है और अब नए इलाकों की ओर रुख करने लगा है। शनिवार को कानपुर में कोरोना के 43 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। कोरोना पॉजीटिव यह मरीज ककवन, डिफेंस कॉलोनी, रोशन नगर, पोखरपुर, शास्त्री नगर, बेगनगंज, चमनगंज, ग्वालटोली, लक्ष्मीपुरवा, रमईपुर, दर्शनपुरवा, अजीतगंज, सजेती, शांति नगर, दयालपुर, फेथफुलगंज, धनकुट्टी, मकड़ीखेड़ा और हरवंश मोहाल इलाके से हैं।
हालांकि चमनगंज जोखिम क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की सूची में है और बाकी को भी अब शामिल किया जाएगा। तो वहीं हॉट स्पॉट इलाके का दायरा भी बढ़ा रहा है। ऐसे में जनपद में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 692 जा पहुंचा। कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक के माथे पर बल ला दिया है।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें 43 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया कि जनपद में अब 275 एक्टिव केस बचे हैं। आज भी 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज सही हुए हैं जिनकी अस्पतालों से करतल ध्वनि के साथ छुट्टी कर दी गयी है।











