आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के लिए गृहमंत्री को लिखा पत्र, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उठाये सवाल

Lucknow : नौ अक्टूबर को केरल के आईटी प्रोफेशनल आनंदू अजि की आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व आनंदू अजि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि संघ की शाखा में सालों हुए शारीरिक शोषण के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं।

साथ यह भी लिखा कि संघ की शाखाओं में वृहद स्तर पर लोगों खासतौर पर बच्चों का शारीरिक शोषण होता है।
कांग्रेस ने इसे गंभीर प्रकरण बताया है। यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री ने आज देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को प्रतिबंधित किए जाने तथा आनंदू अजि के शोषणकर्ताओं को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है।
श्री राय ने कहा कि आनंदू अजि ने जो इल्जाम संघ पर लगाया है।

वह न सिर्फ गंभीर है बल्कि डराने वाले भी हैं। संघ की शाखाओं में लाखों बच्चे प्रतिभाग करते हैं और जिस तरह के माहौल की बात आनंदू अजि ने अपने सुसाइड नोट में लिखी है उससे उन लाखों बच्चों के लिए यह संगठन कितना खतरनाक है, यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है।
श्री राय ने कहा कि इस संगठन पर पहले भी प्रतिबंध लग चुके हैं।

आजादी के तुरंत बाद भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था। यह संगठन न सिर्फ सांप्रदायिक जहर फैलाकर देश को बांटने का काम कर रहा है। बल्कि आनंदू अजि ने जैसा अपने सुसाइड नोट में लिखा है तमाम बच्चों के साथ शारीरिक शोषण जैसे घिनौने कृत्य में भी लिप्त है।

इससे पहले आरएसएस ने सोमवार को केरल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अप्राकृतिक मौत के कारणों और इंटरनेट मीडिया पर सामने आए उनके कथित सुसाइड नोट की व्यापक जांच की मांग की थी।

आरएसएस दक्षिण केरल प्रांत के पदाधिकारी केबी श्रीकुमार ने दावा किया कि आनंदू अजी का कथित सुसाइड नोट उनकी मृत्यु के तुरंत बाद इंस्टाग्राम और कुछ अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर सामने आया है। इसमें संघ के खिलाफ कुछ संदिग्ध और निराधार आरोप लगाए गए हैं। हमारी मांग है कि आनंदू की मौत की परिस्थितियों और कथित सुसाइड नोट की व्यापक जांच कराई जाए।

यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त

Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें