
उन्नाव। जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर में रविवार रात “आई लव मोहम्मद” के समर्थन में निकाले जा रहे जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने धक्का-मुक्की और पथराव के साथ-साथ गंगाघाट कोतवाली प्रभारी के स्टार तक नोच दिए।
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियों का इस्तेमाल किया और भीड़ को खदेड़ा। सूचना पर कई थानों की फोर्स और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी के अनुसार जुलूस की कोई अनुमति नहीं थी। भीड़ में महिलाओं की भी बड़ी संख्या मौजूद थी। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच की जा रही है। उधर, जिले में धारा 163 लागू है और क्षेत्र में फोर्स तैनात है।