UP : हापुड़ में नेशनल हाईवे पर कैंटर-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, चालक घायल

UP News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार कैंटर ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा हाईवे पर उस समय हुआ जब एक ट्रक खड़ा था, तभी पीछे से आ रहे कैंटर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास हड़कंप मच गया, और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे में कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को तत्काल पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस की टीम ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटा कर यातायात सुचारू किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैंटर की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और खड़े ट्रक से टकरा गया। इस भीषण हादसे के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात सामान्य कर दिया है। हादसे के कारण सड़क पर जाम लगने से आवागमन में रुकावट आई, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़े : ‘हमें भारत माता की जय बोलने को मजबूर नहीें कर सकते’, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने कहा- ‘कश्मीर में नहीं चलने देंगे हिंदुत्व’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें