यूपी उपचुनाव के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए वह भाजपा पर जमकर बरसे। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ये ‘उपचुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है’। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव का परिणाम उनके पक्ष में आएगा। लेकिन चुनाव को बाधित करने के लिए कोर्ट में फैसला भाजपा के अधिकारियों के खिलाफ आएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी के पास डीएम है, एसपी है। आपको पता नहीं लग रहा कि कौन गड़बड़ी करवा रहा है। ये हारने वाले डरे हुए हैं। इसलिए वोट देने से रोक रहे हैं। ये गड़बड़ी बीजेपी खुद करा रही है। इनके वोटर बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसलिए हमारे वोटर्स को रोक रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग पर उन्हें भरोसा है। आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। चुनाव में गड़बड़ी भाजपा वाले करा रहे हैं। बीजेपी को अपने वोटर्स नहीं मिल रहें हैं क्योंकि उनके वोटर्स घर से बाहर ही नहीं निकल रहें हैं। इसलिए ये लोग हमारे वोटर्स की आईडी छीन कर उन्हें वोट देने से रोक रहें हैं। सपा कार्यकर्ता सबूत इकठ्ठा कर रहें हैं।
अखिलेश यादव ने मीडिया को सीएम योगी की ओर इशारा करते हुए कहा, “जनता तो इनके खिलाफ है ही, इनके अपने लोग भी इनके खिलाफ हैं। दिल्ली और डिप्टी भी इनके खिलाफ हैं।”