बजट सत्र : विधानसभा के बाहर हंगामा, भगदड़ में हुई मौतों का हिसाब मांग रहें सपाई

लखनऊ : आज मंगलवार को यूपी विधानसभा बजट सत्र-2025 की शुरूआत हो रही है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कुछ ही देर में बजट सत्र का आरंभ करेंगी। सीएम योगी ने बजट सत्र को सही ढंग से चलने के लिए विपक्ष से सहयोग की अपील की है।

वहीं आज बजट सत्र के शुरुआत से पहले ही विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के विधायकों ने धरना शुरू किया। कुंभ में मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ के दौरान मौत को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक मौत के सही आंकड़े की मांग मांग कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ विभिन्न तरह के पोस्टरों के साथ धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायकों की नारेबाजी जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें