UP Budget 2025 : आच चौथे दिन बजट पर चर्चा शुरू, MSP के सवाल पर सीएम योगी ने कहा- मूल प्रश्न ही नहीं…

UP Budget 2025 : उत्तर प्रदेश के विधानसभा में आज चौथे की कार्रवाई सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद सीएम योगी बजट पर चर्चा कर रहे हैं। सीएम योगी बजट पर सीएम योगी विपक्ष के सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस दौरान विपक्ष नेता प्रतिपक्ष के एमएसपी पर पूछे गए सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि यह मूल प्रश्न ही नही है।

सीएम योगी ने एमएसमी पर जवाब दिया कि दलहन और तिलहन पर जो उत्तर प्रदेश कभी पीछे था, वह प्रदेश आज किसानों की आय में वृद्धि करा रहा है। सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते हुए कहा, “पता नहीं, आप किसान हैं या नहीं? आपने मूल प्रश्न ही नही किया। केवल एग्रीकल्चर में ही नहीं उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।

हालांकि, बजट पर चर्चा के दौरान हंगामे के भी आसार बन रहे हैं। बजट पेश होने के बाद से ही विपक्षी नेताओं के विरोधी बयान आने लगे हैं। इस बीच, अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग भी सदन में उठ सकती है। इसको लेकर बुंदेलखंड क्षेत्र के 7 विधायकों की बैठक भी हुई। जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन