यूपी बोर्ड रिजल्ट : दीपशिखा और अनुपमा सिंह ने 96.67% अंक के साथ प्रदेश में 8वां स्थान किया प्राप्त

महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। 10वीं की दीपशिखा एवं अनुपमा सिंह ने प्रदेश में एकसाथ 8वां स्थान हासिल किया है। दोनों छात्राओं ने 96.67% अंक प्राप्त किया है। मेधावी छात्रा दीपशिखा दाल सिंगार इंटर कालेज रतनपुरवा मंसूरगंज की छात्रा है। दूसरी छात्रा अनुपमा सिंह कौशल्या देवी इंटरमीडिएट कालेज चौमुखा की छात्रा है। जनपद के पं० दीन दयाल इण्टर कॉलेज महराजगंज के मेधावियों ने इस बार भी अपनी मेधा का परिचय देते हुए जनपद में तीसरा व पांचवां स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट की छात्रा खुशी वर्मा ने जनपद में तीसरा एवं आस्मिन ख़ातून ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह, डायरेक्टर दुर्गेश सिंह ने मेधावियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। इस बार जनपद के 80% विद्यार्थी पास हुए। जिले से कुल 72,606 विद्याार्थियों ने बोर्ड परीक्षाएं दी। इनमें हाईस्कूल के 40,119 और इंटरमीडिएट के 32,487 परीक्षार्थी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई