आज से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू : 111 केंद्रों पर 72000 छात्र देंगे परीक्षा, केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत चाक चौबंद व्यवस्था

महराजगंज। उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज 24 फरवरी से शुरू हुई है, जिसमे हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:45 तक चलेगा वही इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 तक संचालित होंगी।

ऐसे में इस बार यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी और नकलविहीन कराने को लेकर खास तैयारी की है, महराजगंज जनपद की बात करें तो यहां पर कुल 111 केंद्र बनाए गए हैं जहां पर हाईस्कूल के 39896 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 34774 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षाएं देंगे,बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 111 स्टेटिक मजिस्ट्रेट 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट 9 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

वहीं पर हर परीक्षा केंद्र के आसपास 24 घंटे पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी, सभी परीक्षा केंद्र आधुनिक सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर से लैस रहेंगे, जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया शासन के मनसा के अनुसार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी रूप से संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती प्रत्येक केंद्र पर क्लॉक रूम स्थापित करने को लेकर सभी केंद्र निरीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें