UP Board Exams : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्री बोर्ड एग्जाम आज से शुरू, असल परीक्षा की तैयारी परखेंगे छात्र

UP Board Exams 2026 : रायबरेली में मंगलवार से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की दस दिवसीय प्री-बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। यह परीक्षाएं छात्रों को मुख्य बोर्ड परीक्षा की भांति ही अभ्यास करने का अवसर प्रदान करेंगी। कुल 68,085 परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे, जो 107 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएंगी।

प्रारंभिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र केंद्रों में पहुंच चुके हैं। ये प्रश्नपत्र मुख्य बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के प्रारूप, अंक विभाजन और समय सीमा के समान होंगे। इससे छात्रों को परीक्षा के प्रारूप, अंक वितरण और समय प्रबंधन का अभ्यास करने में मदद मिलेगी।

परीक्षा का समय

प्री-बोर्ड परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक संचालित होंगी। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक जीव कुमार सिंह के अनुसार, सभी विद्यालयों को समय से पहले आवश्यक तैयारियों को पूरा करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची भी जारी कर दी गई है, और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

हाईस्कूल स्तर पर कंप्यूटर, सिलाई, रिटेल ट्रेडिंग, मानव विज्ञान, कृषि, मोबाइल रिपेयर, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, संगीत, गणित, गृह विज्ञान, वाणिज्य, चित्रकला, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व उर्दू जैसे विषयों की परीक्षा होगी।

वहीं, इंटरमीडिएट स्तर पर गृह विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, मानव विज्ञान, अर्थशास्त्र, कृषि, हिंदी, सामान्य हिंदी, नागरिक शास्त्र, कंप्यूटर, सैन्य विज्ञान, संगीत, भूगोल, उर्दू, चित्रकला, इतिहास, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान, संस्कृत, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र, जीव विज्ञान और गणित विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

रायबरेली जिले में परीक्षा व्यवस्था को सुगम बनाने और सुनिश्चित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक जीव कुमार सिंह ने कहा कि, “माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी विद्यालयों को समय से तैयारियों को पूरा करने और परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सीसीटीवी निगरानी में ही संचालित होंगी, ताकि परीक्षा की निष्पक्षता बनी रहे।”

यह प्री-बोर्ड परीक्षाएं छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी मजबूत करने और परीक्षा पैटर्न से परिचित होने का अच्छा अवसर प्रदान करेंगी, जिससे परीक्षार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, फिर जबरन किसी और से करा दिया निकाह; मंडावर चेयरमैन आसिफ शान पर महिला ने लगाया आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें