
सीतापुर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। ये परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्रों का वितरण किया जा चुका है। केंद्र व्यवस्थापकों ने सिटिंग प्लान तैयार कर विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है। रविवार को विद्यालयों में सीटों पर अनुक्रमांक पर्ची भी चस्पा कर दी गई हैं। परीक्षार्थी गेट पर सिटिंग प्लान भी देखने पहुंचते रहे।
बोर्ड परीक्षा के लिए 146 परीक्षा केंद्र बने हैं। इनमें 19 राजकीय, 38 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 89 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। यहां सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिले में कुल 92,151 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 47,623 और इंटरमीडिएट के 44,528. परीक्षार्थी शामिल हैं।
नकलविहीन परीक्षा के लिए चार हजार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है। परीक्षा की निगरानी को जिला स्तर पर छह सचल दलों का गठन किया गया है। 12 सेक्टर व सात जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जो कि परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षणू करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।











