यूपी बोर्ड परीक्षा: प्रश्रपत्रों की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त, पुलिस की निगरानी

  • रात में औचक निरीक्षण कर देखी जा सकती है अलमारी
  • गड़बड़ी की कोई आशंका न रहे इस पर किया जा रहा काम

कानपुर देहात। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए विभाग ने कमर कस ली है। प्रश्रपत्र के बंडल कालेजों में पहुंचा दिए गए हैं। जिस अलमारी में बंडल रखे गए हैं उसकी चाभी नजदीकी चौकी इंचार्ज या फिर थानाध्यक्ष के पास रहेगी। जरूरत पडऩे पर उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार अलमारी खोल कर प्रश्रपत्र के बंडल चेक लिए जा सकेंगे। ताकि परीक्षा की सुचिता कामय रह सके।

बता दें कि 24 फ रवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरु हो रही है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके बाद भी कोई चूक न हो इस पर लगातार काम हो रहा है। प्रश्रपत्रों के बंडल की खेप परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा दी गई है। जिसे अलग से निर्धारित की गई अलमारी में रखा गया है। इन अलमारियों की तीन चाभियां हैं। जिसमें केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व स्थानीय चौकी प्रभारी या थाना अध्यक्ष को सौंपी गई है। आवश्यकता पडऩे पर केंद्र व्यावस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित चौकी प्रभारी या थाना अध्यक्ष अलमारी खोलकर प्रश्रपत्र के बंडलों को चेक करेंगे। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर केंद्रों में पुलिस नजर रखेगी। कालेज की तरफ से चौकीदार व गार्ड की व्यवस्था हर केंद्र पर सुनिश्चित की गई है। रात में पुलिस व अन्य अफसर औचक निरीक्षण भी करेंगे। इस बार यूपी बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्रों का अतिरिक्त सेट भी केंद्रों पर पहुंचा दिया गया है। जिसे अलग अलमारी में रखा गया है।

गठित हो गए सचल दल

सभी केंद्रों पर परीक्षा सामग्री दैनंदिनी निर्देश पुस्तिका आदि पहुंच गई है। परीक्षा की तैयारियों में जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर केंद्र व्यवस्थापक व संबंधित थाना प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंप गई हैं। कक्ष निरीक्षको की ड्यूटी भी आवंटित कर दी गई है। कालेजों में फर्नीचर, कैमरे आदि दुरुस्त कर लिए गए हैं। होने जा रही परीक्षा को लेकर केन्द व्यावस्थापको ने सीटिंग प्लान दुरस्त कर लिया है। सचल दल गठित हो गए हैं।


परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों में प्रश्र पत्र पहुंच गए हैं। उनकी निगरानी के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। स्थानीय पुलिस भी इन पर नजर रखेगी। नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी।-ब्रजभूषण चौधरी, डीआईओएस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन