यूपी बोर्ड परीक्षा: डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों के इंतजामों का किया परीक्षण

पड़रौना,कुशीनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर श्रवण कुमार गुप्त ने आगामी बोर्ड परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता को बनाए रखने के लिए शनिवार को देर शाम नगर के हनुमान इंटर कालेज समेत आधा दर्जन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के इंतजामों का परीक्षण किया।

डीआईओएस श्री गुप्त ने देर शाम हनुमान इंटर कालेज के निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने सीटिंग अरेंजमेंट , ऑनलाइन मॉनिटरिंग का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ बोर्ड ऑफिस गोरखपुर से भी अधिकारी साथ में रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गुप्त ने सीटिंग प्लान की गहनता से जांच की और मिक्स सीटिंग प्लान के अनुसार ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट देखने के निर्देश भी दिए । साथ ही साथ निर्देश दिए कि बोर्ड के नियमावली का कड़ाई से पालन किया जाए और 24 * 7 के क्रम में सीसीटीवी कैमरे का संचालित करने का निर्देश दिया।

कुछ विद्यालयों में जहां के कैमरों से स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे विद्यालयों को निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालय जहां कैमरे से स्पष्ट दिखाई नहीं दे पा रहा है वह कैमरा को तत्काल ठीक करें। जिससे कि कल से स्पष्ट दिखना शुरू हो जाए। हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना में औचक निरीक्षण के समय विद्यालय के परीक्षा विभाग के विवेक शर्मा सारस्वत, कैलाश पति, दिवाकर यादव उशेष पांडे , उमेश प्रसाद, अवधेश कुमार, ईश्वर चंद , सर्वेश कुमार दुबे राहुल कुशवाहा आदि डेस्क स्लिप लगाते हुये पाए गए।

बोर्ड परीक्षा के नियमानुकूल सीटिंग अरेंजमेंट देखा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार को लाइव टेलीकास्ट होते हुए कमरों का निरीक्षण कराया। और स्ट्रांग रूम के विषय में जानकारी दी। जिसपर जिला विद्यालय निरीक्षक ने संतोष व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें