यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 : तीन छात्राओं ने बढ़ाया बरेली का मान

  • प्रदेश में पांचवां स्थान
  • डिंपल और रिया भी टॉप टेन में शामिल

बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में बरेली की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। भमोरा स्थित सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।
कॉलेज की छात्रा तुबा खान ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल बरेली मंडल में टॉप किया, बल्कि पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया। तुबा को 500 में से 480 अंक मिले हैं।
इसी कॉलेज की छात्रा डिंपल मौर्य ने प्रदेश में छठा स्थान (479 अंक) और रिया सोमवंशी ने नौवां स्थान (476 अंक) प्राप्त किया है। बेटियों की इस सफलता पर परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।

बरेली जिले में परीक्षा की स्थिति

बरेली जिले में इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 94468 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 49380 हाईस्कूल और 45088 इंटरमीडिएट के विद्यार्थी शामिल हैं।
हाईस्कूल में 27395 बालक, 21407 बालिकाएं और एक ट्रांसजेंडर छात्र, जबकि इंटर में 24222 बालक और 18236 बालिकाएं पंजीकृत थीं। जिले में 125 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
शुक्रवार को परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई