यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: नकलविहीन परीक्षा के लिए डीएम व एसपी ने केंद्रों का किया निरीक्षण

परतावल, महराजगंज। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को नकलवीहिन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शनिवार को श्यामदेउरवा कस्बा में स्थित हैप्पी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

वही सदर एसडीएम रमेश कुमार ने नगर पंचायत परतावल में स्तिथ पंचायत इंटर कालेज में निरीक्षण किया। बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया।

साथ ही कक्षाओं, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन