
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड), उप्र प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा से सम्बंधित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरिक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई निर्धारित है।
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया है कि सन्निरिक्षा शुल्क 500 रू. प्रति प्रश्नपत्र की दर से निर्धारित है। इसके लिए आवश्यक निर्देश परिषद् की वेबसाइट ‘‘यूपीएमएसपी ईडीयू इन’’ पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। तत्पश्चात् ऑनलाइन भरे आवेदन के विवरणों को डाउनलोड कर उसके प्रिंटआउट के साथ सन्निरिक्षा हेतु जमा किये गये शुल्क के मूल चालान को उसके सत्यापन हेतु संलग्न कर उसे रजिस्टर्ड डाक से क्षेत्रीय कार्यालय को 19 मई तक प्रेषित करें।