बस्ती में SIR को लेकर भाजपा ने किया कार्यशाला का आयोजन

रुधौली, बस्ती। चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की घोषणा के उपरान्त भारतीय जनता पार्टी अब अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क करने और उनको जिम्मेदारियां देने के लिए कार्यशाला का आयोजन करना प्रारम्भ कर दिया है।

इसी क्रम में रुधौली विधानसभा क्षेत्र के रुधौली कस्बे में आयोजित कार्यशाला में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को एसआईआर के बारे में जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा ने कहा कि 22 वर्षो बाद एसआईआर किया जा रहा है। जिसमें कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए।

विशेष रूप से वह मतदाता जो भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करते है। इसकी जिम्मेदारी अब बूथ लेबल एजेंट की है जिन्हे इस दायित्व का निर्वहन करने के लिए चुना गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो मतदाता अपने पैतृक गाँव से जाकर किसी शहर में बस गये है और वहाँ भी मतदाता बन गये है ऐसे लोग केवल पैतृक गाँव में ही मतदान करें। यदि कहीं और मतदाता हो तो वहाँ से अपना नाम कटवा ले। क्योंकि एसआईआर का उद्देश्य ही यही है कि एक मतदाता केवल एक ही स्थान की मतदाता सूची में दर्ज रहे। और अपने बूथ को मजबूत करे।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने बूथ लेबल एजेंट को 50 फ़ार्म जमा करने का अधिकार दिया है। बीएलओ इसकी जाँच करके मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज करेंगे।इस लिए प्रत्येक एजेंट को पूरी ईमानदारी के साथ इस कार्य को करना है। जिससे हमारा समर्थक मतदाता किसी भी दशा में ना छूटे।

कार्यशाला में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रमुख रामनगर यशकान्त सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, सत्येंद्र सिंह भोलू, प्रमुख रुधौली आलोक चौधरी, प्रमुख साउंघाट अभिषेक, राकेश शर्मा, पुष्करादित्य सिंह, रवि प्रताप सिंह ने भी एसआईआर के बारे में जानकारियां दी। कार्यशाला का संचालन विजय कुमार पाण्डेय ‘राजू’ ने किया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुजीत सोनी, रामनिवास गिरी, सुधाकर सिंह, शशिभूषण सिंह, नीलम गौड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : नाबालिग नोंच रहा था शरीर, बच्ची चीखती रही… प्राइवेट पार्ट से बहता रहा खून! फर्ऱुखाबाद में चचेरे भाई की गंदी करतूत!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें