UP : पूजा पाल को मोहरा बनाकर सपा के खिलाफ दुष्प्रचार करवा रही भाजपा… अखिलेश यादव ने आरोपों पर दिया बयान

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें राजनीतिक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है और सपा के खिलाफ झूठा दुष्प्रचार करवा रही है।

“पूजा पाल बताएं, खतरा किससे है?” – अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,

“भाजपा पूजा पाल को आगे करके हमें बदनाम करने की साजिश रच रही है। उन्हें यह साफ करना चाहिए कि उन्हें आखिर किससे खतरा है, जबकि अभी हाल ही में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुकी हैं।”

गौरतलब है कि विधायक पूजा पाल ने यह बयान दिया था कि उन्हें जान का खतरा है और अगर उन्हें कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सपा और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की होगी।

भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा नेता बौखलाहट में अमर्यादित व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने बलिया की एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि

“बिजली विभाग के कार्यालय में एक दलित इंजीनियर को जूतों से पीटा गया। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा को 2027 के विधानसभा चुनाव में अपनी हार साफ दिख रही है। आने वाले समय में इन नेताओं के हाथ में सिर्फ जूते ही नजर आएंगे।”

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बिहार में हो रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे, तो अखिलेश यादव ने जवाब दिया,

“यह यात्रा INDIA गठबंधन की है और हम जरूर इसमें हिस्सा लेंगे। जल्द ही इसका कार्यक्रम सार्वजनिक किया जाएगा।”

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

इस पूरे विवाद को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूजा पाल के आरोपों की जांच की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि सपा ने पूजा पाल का हमेशा साथ दिया, खासतौर पर उनके कठिन समय में। ऐसे में यह जरूरी है कि यह पता लगाया जाए कि उन्हें किससे और क्यों जान का खतरा महसूस हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें