यूपी भाजपा जिलाध्यक्ष घोषणा LIVE : एक क्लिक में जानिए कहां किसको मिली जिम्मेदारी

यूपी की सियासत में भाजपा के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभी जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की जा रही है. खास बात यह है कि इस बार जिला और महानगर अध्यक्षों के नाम की घोषणा जिला कार्यालयों से हो रही है. अब तक यह घोषणा प्रदेश मुख्यालय से ही होती रही है. संगठन के 98 में से 55-60 जिलाध्यक्ष ही घोषित किए जाएंगे. यूपी में साल 2027 में विधानसभा चुनाव भी होना है. इसके मद्देनजर भाजपा नए जिलाध्यक्षों के जरिए जातिगत समीकरणों को भी साधने की पूरी कोशिश करेगी. पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए

कानपुर दक्षिण से शिवराम सिंह, देहात से रेणुका सचान बनीं जिलाध्यक्ष

कानपुर दक्षिण से एक बार फिर शिवराम सिंह बने जिलाध्यक्ष. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर देहात से रेणुका सचान बनी जिलाध्यक्ष.

गाजीपुर में ओमप्रकाश राय बने भाजपा जिलाध्यक्ष

गाजीपुर में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है. गाजीपुर प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने नए जिलाध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश राय के नाम की घोषणा की. गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर के रहने वाले ओमप्रकाश राय शिक्षक हैं और भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. संगठन में कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. इनके नाम की चर्चा के साथ निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के भी नाम की चर्चा खूब रही, अंततः 12 लोगों के वैध नामांकन में शीर्ष नेतृत्व ने ओमप्रकाश राय के नाम पर सहमति बनाई.

फिरोजाबाद में सतीश दिवाकर बने भाजपा महानगर अध्यक्ष

फिरोजाबाद में भाजपा ने अपने नए महानगर अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. सतीश दिवाकर को भाजपा ने नया महानगर अध्यक्ष बनाया है. वहीं, फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष पद पर अभी किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है. जिलाध्यक्ष का नाम फिलहाल होल्ड पर रखा गया है.

रामपुर में हरीश गंगवार बने भाजपा जिलाध्यक्ष

रामपुर में भारतीय जनता पार्टी ने हरीश गंगवार को नया जिलाध्यक्ष बनाया है. हरीश गंगवार जाति के हैं. इनके पिता ज्वाला प्रसाद गंगवार मिलक विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं. हरीश गंगवार का पूरा परिवार आरएसएस से जुड़ा हुआ है. रामपुर जिले की अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश गंगवार ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है.

ललितपुर में हरिश्चंद्र रावत को जिम्मेदारी

ललितपुर में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत बने हैं. वे पूर्व में भाजपा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. नए जिलाध्यक्ष की घोषणा से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बतया जा रहा है कि हरिश्चंद्र रावत ठेकेदार हैं जो बिल्डिंग बनाने का काम करते हैं.

फर्रुखाबाद में फतेहचंद वर्मा बने भाजपा जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो गई. वरिष्ठ भाजपा नेता फतेहचंद्र वर्मा को जिले की कमान दी गई है. जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. नए जिलाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा के जिला कार्यालय आवास विकास में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को नए जिलाध्यक्ष की घोषणा होने के बाद धैर्य बनाकर रखने की नसीहत दी गई. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी और जय श्री राम के नारे लगाए.

हरिश्चंद्र रावत बने ललितपुर के नए जिलाध्यक्ष

ललितपुर में नए बीजेपी जिलाध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है. हरिश्चंद्र रावत होंगे ललितपुर के नए जिलाध्यक्ष. जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद और श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में घोषणा हुई. नए जिलाध्यक्ष की घोषणा से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. यह घोषणा भाजपा कार्यालय में की गई.

विकास चौहान को फिर मिली बुलंदशहर की जिम्मेदारी

जिला अध्यक्ष विकास चौहान को पार्टी ने फिर से बुलंदशहर का जिला अध्यक्ष बनाया है.

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 4 जिलों की लिस्ट होल्ड

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों में से बीजेपी ने 4 जिलों हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन और झांसी की लिस्ट होल्ड की है. इसकी पुष्टि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की है.

लखनऊ में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष की घोषणा अलग-अलग जगहों पर होगी

लखनऊ में गोमती नगर में केवल महानगर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. लखनऊ जिला अध्यक्ष की घोषणा चिनहट के होटल पारस इन में की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई