
लखनऊ : उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान कमाण्डो फोर्स (केसीएफ) से जुड़ा 30 साल से फरार और 25 हजार रुपये का इनामी मंगत सिंह उर्फ मंगा को नोएडा यूनिट और गाज़ियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
1993 में हुआ था गिरफ्तार, 1995 से चल रहा था फरार मंगत सिंह उर्फ मंगा को 1993 में टाडा समेत कई गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 1995 में जमानत के बाद से फरार था। उस पर 307, 392, 411, 384 और 506 जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी किया था।
मुठभेड़ में मारा गया था खालिस्तानी चीफ का सगा भाई संगत सिंह
गिरफ्तार आतंकी मंगत सिंह का सगा भाई संगत सिंह खुद खालिस्तान कमांडो फोर्स का चीफ था, जो 1990 में पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया था। पंजाब के अमृतसर में रह रहा था गुप्त रूप से
एटीएस को सूचना मिली थी कि मंगत सिंह अब अमृतसर के टिम्मोवाल गांव में छिपा हुआ है। सूचना के बाद नोएडा एटीएस और गाजियाबाद पुलिस की टीम ने उसे 23 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
ATS की टेक्निकल व इंटेलिजेंस टीम की बड़ी सफलता एटीएस ने तकनीकी निगरानी और सहयोगी एजेंसियों की मदद से उसका लोकेशन ट्रैक किया। मंगत सिंह को अब गाजियाबाद लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।