यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बॉलीवुड एक्टर ने नेताओ पर बोला हमला, कही ये बात

उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपनी जीत को लेकर ताल ठोक रहे हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव 7 चरणों में पूरे होने हैं जिनमें से 2 चरणों के लिए मतदान डाले जा चुके हैं. अब 20 फरवरी 2022 को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. इसी बीच एक्टर कमाल राशिद खान जो आए दिन नेताओं पर हमला बोलते रहते हैं. उन्होंने जोश में आकर यह कह दिया है कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी जी जीते तो वह हमेशा के लिए भारत छोड़ देंगे. उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं.

एक्टर राशिद खान ने क्या कहा ट्वीट पर

दरअसल, अभिनेता कमाल राशिद खान ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली!’ वहीं, उनके इस ट्वीट को देखने के बाद अब यूजर्स उनके खूब मजे ले रहे हैं और अजब-गजब ट्वीट कर रहे हैं.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1494175583424679936?t=fFCuSdeEdiQGBBnUAgywgA&s=19

अभिनेता के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए श्वेता गुप्ता नाम की एक यूजर ने लिखा कि, ‘वचन लिया नहीं दिया जाता है, सौगंध ले ले. आएंगे तो योगी जी हीं.’ वहीं, अखिलेश नाम के यूजर ने लिखा कि, ‘मुनव्वर राणा और आप अपने वचनों पर टिके रहना क्योंकि 11 मार्च के दिन कई लोगों के 12 बजने वाले हैं. अगर आप गलती से भारत आ भी गए तो धक्के मार कर वापस भेजे जाओगे, क्योंकि बच्चा-बच्चा जानता है- आएंगे तो योगी ही.. और हां ये पोस्ट डिलीट बिल्कुल मत करना…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें