यूपी विधानसभा बजट सत्र :  सीएम योगी बोले, महाकुंभ भगदड़ के शिकार हुए लोगों के साथ सरकार खड़ी…सपाइयों का हंगामा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. आज भी हंगामे के आसार है. विपक्ष राज्यपाल का अभिभाषण संचित होने पर सवाल उठा रहा है. 42 पन्ने के अभिभाषण को राज्यपाल ने मात्र तीन से चार पन्नों में समाप्त कर दिया था. जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

सीएम योगी बोले, महाकुंभ भगदड़ के शिकार हुए लोगों के साथ सरकार खड़ी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा, सभी सदस्यों का धन्यवाद, जिन्होंने विचार रखे. जिस समय यह चर्चा चल रही है, उस समय संगम में 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. जब आस्था के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते हैं तो यह 56 करोड़ की आस्था के खिलाफ है. यह किसी सरकार का आयोजन नहीं है, सरकार पीछे से सहयोग कर रही है. हमारी सनातन के प्रति श्रद्धा का भाव है. अफवाहों को दरकिनार करते हुए आमजनमानस ने सफलता की ऊंचाई पर पहुंचाया है.

आज दोपहर तक 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. हमारी संवेदनाएं उन सभी श्रद्धालुओं के साथ हैं, जो 29 तारीख के स्टैंपेड में शिकार हुए या अन्य सड़क दुर्घटनाओं में हताहत हुए, सरकार उनके साथ खड़ी है. काहिरा का वीडियो महाकुंभ के साथ जोड़ा गया, नेपाल झारखंड के अन्य घटनाओं के वीडियो महाकुम्भ का बताया गया. इसीलिए.. बड़ा हसीन है, इनकी जबां का जादू, लगा के आग,बहारों की बात करते हैं. जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियों को लूटा, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं.

सीएम योगी ने विपक्ष को घेरा

मुख्यमंत्री ने विपक्ष को घेरा. कहा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोग पहले दिन से बता रहे हैं कि कितने लोगों ने डुबकी लगाई, लेकिन मरने वालों की संख्या नहीं बता पा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कहती हैं कि महाकुंभ मृत्युकुंभ में बदल गया है. यह क्या है? जया बच्चन कहती हैं कि इस देश में इस समय की सबसे बड़ी घटना महाकुंभ है. शवों को गंगा में बहा दिया गया. इससे पानी प्रदूषित हुआ है और यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है. ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान विपक्ष की ओर दिए गए. क्या सनातन का कोई उत्सव करना कोई अपराध है? यदि यह अपराध है, तो हम यह अपराध करेंगे.

सीएम योगी का सपाइयों को लेकर बड़ा बयान

सीएम योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी के लोगों के बारे में मान्यता है कि वो जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करके जरूर जाते हैं. महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि आयोजन शुरू होने से पहले हुए सत्र में हमने एक दिन चर्चा के लिए रखा था. लेकिन, विपक्ष ने महाकुंभ पर चर्चा नहीं होने दी. जब हम महाकुंभ के बारे में चर्चा कर रहे हैं, तब यह पहले दिन से विरोध कर रहे हैं. पिछली बार कुंभ पर चर्चा के लिए एक दिन तय था. तब आप लोगों ने चर्चा नहीं होने दी. अब आप लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं.

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों का सरकार आंकड़ा दे

समाजवादी पार्टी ने बजट सत्र के दौरान यह प्रश्न उठाया कि सरकार महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों का सही आंकड़ा दे. इसके साथ ही महाकुंभ में संगम स्नान के लिए जा रहे या लौट रहे श्रद्धालुओं की दुर्घटना में हुई मौतों का भी आंकड़ा सामने आना चाहिए. इनके परिजनों के हित में सरकार को कदम उठाना होगा.

विधान परिषद में सपाइयों का हंगामा, मार्शल नेता विरोधी दल को उठाकर बाहर ले गए

विधान परिषद में विपक्ष के सदस्य महाकुंभ में कितने लोगों की मृत्यु हुई है उसका आंकड़ा सही न देने के विरोध में हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए. सपा के एमएलसी ने वेल के सामने बैठकर विरोध-प्रदर्शन शुरू किया. सपा के नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव सभापति से समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. विधान परिषद में हो रहा जमकर हंगामा. सभापति ने कहा कि अब बर्दाश्त से बाहर. सभापति ने दिया आदेश नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव सदन का त्याग करिए. इसके बाद लाल बिहारी यादव भी वेल में धरने पर बैठ गए. सभापति के आदेश के बाद मार्शलों ने नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी लाल यादव को विधान परिषद से जबरदस्ती उठाकर बाहर लादकर ले गए. दिनभर के लिए कार्रवाई से किया बाहर. इस पर समाजवादी पार्टी के सभी सदस्य भी सदन से बाहर निकल गए.

यूपी में बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे, ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि राज्य में अभी बिजली के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में ये जानकारी दी. शर्मा ने कहा कि निजीकरण के चलते किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी.

पूर्वांचल में बिजली का होगा निजीकरण, ऊर्जा मंत्री ने इशारों-इशारों में दी स्वीकृति

विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सचिन यादव और विधायक संग्राम सिंह यादव ने ऊर्जा मंत्री से सवाल किया कि वे बताएं कि क्या पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण करेंगे या नहीं. अगर करेंगे तो कर्मचारियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा या नहीं. इशारों-इशारों में ऊर्जा मंत्री ने जवाब दे दिया कि पूर्व की सरकारों में निजीकरण हो चुका था तो कहां रोका गया. इसका सीधा सा मतलब है कि निजीकरण के रास्ते पर सरकार बढ़ रही है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना ने मुहर लगा दी कि निजीकरण होगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा, बिजली निजीकरण प्रदेश के लिए जरूरी है. इसमें लोगों की भलाई है. कर्मचारियों के हितों को कोई नुकसान नहीं होगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन