यूपी और दिल्ली पुलिस ने दी लारेंस गैंग को कड़ी टक्कर

  • -700 शूटरों वाला गैंग युवा अपराधियों को बना रहा शूटर
  • -रोहित गोदारा छोड़ सकता है लारेंस का दामन

लखनऊ। देश के पांच राज्यों में जरायम का साम्राज्य फैला चुके लारेंस विश्नोई गैंग को उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों की पुलिस ने कड़ी टक्कर दी है या यूं कहें कि इस गैंग के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। दोनों राज्यों की स्पेशल सेल ने अपने राज्यों में इस अर्न्तराष्ट्रीय गैंग के पैर पसारते ही कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ताबड़तोड़ कार्यवाई और एनकाउंटरों के जरिये दोनों राज्यों की पुलिस ने अपने मंसूबे इस गैंग के लिए साफ कर दिये हैं।


700 से अधिक शूटरों वालें इस गैंग के मुखिया कुख्यात लारेंस विश्नोई का जन्म 12फरवरी 1993 को गांव दुरतावली अबोहर,फजिल्का पंजाब में हुआ था। पंजाब विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान लारेंस विश्नोई और गोल्डी बरार दोनों एक अच्छे दोस्त हो गये थे। लारेंस विश्नोई ने जरायम की दुनिया में कदम यहीं से रखा। वर्ष 2010-12 में चंढीगढ़ में पहले केस लारेंस विश्नोई के सामने आये। वर्ष 2014 में लारेंस विश्नोई के हौसले इस कदर बढ़ चुके थे कि लारेंस ने अपना साम्राज्य पंजाब के साथ राजस्थान में भी फैला लिया। 2014 में ही राजस्थान पुलिस के साथ लारेंस ने खुली फायरिंग की।

आमने सामने की फायरिंग के बाद राजस्थान एटीएस ने इसे पकड़ लिया और लारेंस को इसी मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई लेकिन लारेंस के मन में अपना काला साम्राज्य फैलाने की चाहत कम न हुई। लारेंस ने कनाडा,पुर्तगाल, पंजाब,राजस्थान,हरियाणा तक अपना साम्राज्य फैला लिया। कालासाम्राज्य फैलाने की चाहत में दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों ने इसे कड़ी टक्कर दीं सबसे पहले बात उत्तर प्रदेश की जहां पर एसटीएफ ने दिशा पाटनी फिल्म अभिनेत्री के घर पर हमले के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके दोनोें शूटरों को ढेर कर दिया और दो अन्य शूटरो पर ईनाम घोषित कर दोनों की तलाश तेज कर दी। इसके साथ ही दिल्ली ने भी 11सितंबर 2025 को एक बिजनेसमैन पर हमला करने आये लारेंस विश्नोई के शूटर रोहित गोदारा के गुर्गे शूटर अंकित का एनकाउंटर कर दिया।

दिल्ली से सटे गुरूग्राम सेक्टर दस में 21 अगस्त 2025 को लारेंस के दो गुर्गे दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गये। दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस की कार्यवाई से इस गैंग के सदस्यों में खौफ छा गया है। लारेंस विश्नोई की काला साम्राज्य फैलाने की चाहत यहीं कम नहीं हो जाती। लारेंस विश्नोई अपने गिरोह में अब युवा अपराधियों को शामिल कर रहा है। लारेंस विश्नोई का दिल्ली में पकडा गया गुर्गा अंकित अभी युवा ही है। दिशा पटानी के घर हमला करने वाले भी अभी युवा ही हैं और दो गुर्गे तो ऐसे हैं जो किशोर उम्र के हैं।

इन्हें भी जरायम की दुनिया में अपना नाम और पैसा कमाने की चाहत में लारेंस गैंग ने जिगाना और ग्लाक जैसी आधुनिक पिस्टल पकड़ा दी। एनकाउंटर में ढेर हुए दो गुर्गे भी युवा ही थे। लारेंस की जरायम की इस दुनिया में दो राज्यों की कड़ी कार्यवाई के बाद अब रोहित गोदारा के लारेंस विश्नोई से अलग होने की चर्चा जरायम के क्षेत्र में आ गई है। दोनों ही इस कदर आपस में उलझ गये हैं कि दोनों में गैंगवार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें