यूपी : जनता कर्फ्यू पर 22 मार्च को प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्प रहेंगे बंद

लखनऊ । विश्व स्तरीय कोरोना वायरस की भयावता से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील पर उप्र पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन भी प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों को बंद रखने का अपील किया है।

उप्र पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार और महासचिव ने शनिवार को एक प्रेसनोट जारी कर कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने व प्रदेश भर के समस्त पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्प को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक बंद रखें।

उन्होंने कहा कि संस्था की प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से सभी पेट्रोल पम्प मालिकों से यह अनुरोध किया गया है। उक्त समय में आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड व पुलिस के वाहनों को मुक्त रखा गया है तथा प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को निर्देशित किया गया है कि 22 मार्च को अपने प्रतिष्ठान पर केवल दो व्यक्तियों को ही ड्यूटी पर बुलाये। जिससे आवश्यक सेवायें बाधित ना हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें