UP : अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, यूपी में न्यूयॉर्क से ज्यादा शराब की दुकानें हैं

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार लोगों को शिक्षित नहीं करना चाहती, इसीलिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है, जबकि शराब की दुकानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

“स्कूल बंद, शराब की दुकानें बढ़ीं”

अखिलेश यादव ने कहा, “जो स्कूल बंद किए गए थे, वो अब तक दोबारा नहीं खोले गए हैं। सरकार शिक्षा से ज्यादा शराब बेचने में दिलचस्पी ले रही है। उत्तर प्रदेश में अब न्यूयॉर्क से भी ज्यादा शराब की दुकानें हैं।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार पीडीए (पाठशाला डेमोक्रेटिक एक्शन) पाठशालाओं में पढ़ा रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, “अंग्रेजों ने भी इन पाठशालाओं पर ऐसा जुल्म नहीं किया था, जैसा आज की सरकार कर रही है।”

“पिछड़ों का हक छीना गया”

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने “अच्छे दिन” लाने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में उन्होंने पिछड़े वर्गों के अधिकार और सम्मान को छीन लिया। उन्होंने 69,000 शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आरक्षण को लेकर अभ्यर्थी लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें